पंचायतीराज विभाग, टिहरी गढ़वाल की ओर पंचायत अधिकारियों को पंचायतों में कैशलेस लेनदेन करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नरेंद्रनगर, कीर्तिनगर और देवप्रयाग विकासखंडों के आला अधिकारियों ने शिरकत की।
बृहस्पतिवार को नगर पालिका मुनिकीरेती के सभागार में पंचायतीराज विभाग, टिहरी गढ़वाल की ओर से पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम पीएफएमएस विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायतराज अधिकारी आरएस असवाल ने पंचायत अधिकारियों को बताया कि शासन के निर्देशानुसार पंचायतीराज विभाग की ओर से पंचायतों में कैशलेस लेनदेन की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर ऋषिराम उनियाल, गौरव पेटवाल, लक्ष्मी पंवार, रविंद्र सिंह पाल, विरेंद्र चौहान, सुखपाल बिष्ट, सुरेश रमोला, दीपक शाह, विजय प्रताप कोहली, मीरा, अल्का आर्य, सुरेंद्र सिंह, युद्घवीर सिंह, मनोहर लाल, दीपक मेवाड़, दीपक कुमार, संगीता रावत, राहुल सकलानी, आरती कंसवाल, प्रीतम सिंह, देवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र राणा, दीपक थपलियाल, सतीश प्रसाद, अशोक नेगी, आजाद वीर, सुनील शर्माद्व मनमोहन बहुगुणा, बबली देवी, राजेंद्र प्रसाद, कमलेश लिंगवाल, जीत सिंह रावत, मुकेश कोहली, सूरज पाल, पुष्पेंद्र कुमार, शैलेंद्र पुंडीर, मनीषा महर, राकेश रावत, रंजीता, ममता नेगी आदि उपस्थित थे।